
उरई । बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत हाल में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव में ई वी एम मशीनों के जरिये गड़बड़ी कराये जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव ई वी एम की बजाय बैलेट पेपरों से कराने की माँग को लेकर दिन भर कलेक्ट्रेट में धरना दिया । इसमें जिले के सभी पदाधिकारी और तीनों विधानसभाओं के उम्मीदवार भी शामिल हुए ।
धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष इ. शैलेन्द्र शिरोमणि की अध्यक्षता में सभा हुई । इसमें वक्ताओं ने कहा कि ई वी एम मशीनों में छेड़छाड़ कर इन्हें इस तरह सेट किया गया था कि मतदाता कोई भी बटन दबाये लेकिन वोट कमल के फूल में ही जाता था । भाजपा की यह बेईमानी उजागर हो चुकी है । हकीकत सामने आने के बाद चुनाव आयोग को लीपापोती करने की वजाय चुनाव रद्द कर देना चाहिये जिससे देश की लोकतान्त्रिक प्रक्रिया की साख बहाल हो सके ।
सभा को मंडल कोआर्डिनेटर बृजेश जाटव, मुकेश अहिरवार , पूर्व मंत्री अकबर अली , चैन सुख भारती , पूर्व जिलाध्यक्ष मूल शरण कुशवाहा , बृजेश प्रजापति आदि ने भी संबोधित किया । पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान , माधौगढ़ के प्रत्याशी गिरीश अवस्थी , उरई के प्रत्याशी विजय चौधरी , उदयवीर दोहरे , रवीन्द्र सिंह राजावत, आत्माराम फ़ौजी , अवधेश निरंजन भगवान सिंह यादव आदि भी धरने में शामिल रहे ।






Leave a comment