
उरई । डिजिटल लेन –देन को बढ़ावा के अभियान के तहत जिला मुख्यालय से लेकर तहसील और ब्लॉक मुख्यालय तक मेला आयोजित किए जायेंगे । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप कौर ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की ।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि मेलों में छात्र ,युवा , व्यापारी , किसान और एससी –एसटी संगठनों की सहभागिता अधिक से अधिक करायी जाये । उन्होने कहा कि वित्तीय पारदर्शिता के लिए सरकार लोगों को पूरी तरह डिजिटल लेन –देन के रास्ते पर आगे बढ़ाना चाहती है । इसलिये लोगों को इसमें प्रशिक्षित और जागरूक करने की जरूरत है । मेलों का आयोजन इस उद्देश्य को मूर्त रूप प्रदान करेगा ।
उन्होने डिजिटल मेलों में सभी विभागों से बैनर के साथ अपने स्टाल लगा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी की व्यवस्था के लिए भी कहा । साथ ही आधार और पैन कार्ड बनाने की औपचारिकता के लिए भी स्टाल लगाने के निर्देश दिये ।
मुख्य विकास अधिकारी एस पी सिंह , अपर जिलाधिकारी आर के सिंह , नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्रा , उप जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और प्रशिक्षु आइए एस आलोक यादव उपस्थित थे ।






Leave a comment