उरई। पुलिस सहित सभी विभाग योगी राज में इम्तिहान के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में हर विभाग अपने नंबर बढ़ाने की होड़ में बेहतर रिपोर्ट कार्ड की तैयारी में जुट पड़ा है। जिले के पुलिस महकमे में भी यह कसरत शुरू है। मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दो दिन के विशेष अभियान की उपलब्धि का ब्यौरा देने के बहाने पुलिस द्वारा अपना शानदार रिपोर्ट कार्ड सामने लाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य ने इस कड़ी मे बताया कि 8 अप्रैल को कालपी थाना के मसगायां में 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी मोहित को 24 घंटे के अंदर रेप व पास्को एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया गया। उधर रंगदारी वसूलने में वांछित टरननगंज निवासी प्रदीप उर्फ लल्ला को भी कालपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उधर थाना कोंच पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित आरोपी ग्यासी लाल निवासी सुभाष नगर मोहल्ला कोंच को अरेस्ट किया। एट थाने के वांछित गैंगस्टर रफीक को कैलिया पुलिस द्वारा इसी दौरान तमंचे के साथ पकड़ा गया। जालौन पुलिस ने लूट के आरोपी राजेश नाई निवासी सुढ़ार को मुठभेड़ करके दबोचा। पाक्सो अधिनियम में वांछित सुशील पांडेय को गिरफ्तार करके रामपुरा पुलिस ने उसके कब्जे से उस नाबालिग लड़की को बरामद किया। उरई कोतवाली पुलिस ने राजेंद्र नगर निवासी शनि उर्फ अभिषेक को गैंगस्टर मामले में पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस ने ही तीन गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार किये। इस तरह अपर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में जिले के सभी थानों की पिछले 24 घंटे में उपलब्धियों का बखान करके यह साबित किया कि जनपद में सरकार बदलने के बाद पुलिस किस तरह एक्शन में है। तय है कि अगर इस रिपोर्ट कार्ड मे यकीन किया गया तो योगी सरकार से जालौन पुलिस को अच्छी वाह-वाही मिल सकती है।






Leave a comment