उरई। नेशनल हाइवे पर चमारी नाला के पास ट्रक द्वारा टक्कर मारने से ट्रैक्टर में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और पुत्र सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
राहिया निवासी बच्चू सिंह (40वर्ष) अपने गांव से भूसा लेने के लिए ट्रैक्टर से बीजापुर जा रहे थे। ट्रैक्टर में उनकी पत्नी संध्या (38वर्ष), पुत्र विशाल (20वर्ष) और गांव के ही जुबैर खां और ओम प्रकाश भी उनके साथ बैठे थे। ट्रक के टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये और उसमें बैठे सभी लोग खून से लथपथ होकर नीचे गिर पड़े। बच्चू सिंह, संध्या और विशाल इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे जा घुसे।
बाद में राहगीरों की सूचना पर आटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डाॅक्टरों ने बच्चू सिंह को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि संध्या और विशाल सहित अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों का तत्काल ही उपचार शुरू कर दिया गया है।






Leave a comment