उरई। गैरकानूनी बैकिंग करके हजारो निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कराने के बाद अब उसकी अदायगी में की जा रही टाल-मटोल के विरोध में जीसीए चिटफंड कंपनी के कार्यालय के सामने बुधवार को तीसरे दिन भी भाकपा माले के बैनर तले पीड़ितों का धरना जारी रहा।
जीसीए द्वारा करोड़ों रुपये की लोगों की मेहनत की पूंजी लेकर भागने की तैयारी की खबरे कई महीनों से गरम हैं। निवेशकों के अनेको मर्तबा हंगामें के बाद भी प्रशासन सोया रहा क्योंकि वे अधिकारियों को भी अपनी धोखाधड़ी में से कुछ चटनी चटाते रहते थे।
तीन दिन पहले लगातार चक्कर काटते परेशान निवेशकों की ओर से भाकपा माले ने मोर्चा संभाल लिया। हांलाकि इस बीच प्रबंधन ने माले नेताओं को सैट करने की बहुत कोशिश की लेकिन इसमें उनको कामयाबी नही मिल पाई। उधर अधिकारी अभी भी जिसकी खायेंगे उसकी बजायेगें के सूत्रवाक्य का पालन करते हुए इसको संज्ञान में न लेने की कोशिश कर रहे हैं। माले नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियोें ने कोई एक्शन नही लिया तो उनका मोर्चा कलेक्ट्रेट में जमेगा। खबर यह है कि जीसीए के घबराये प्रबंधन ने कुछ न सूझने पर मीडिया मैनेजमैंट शुरू कर दिया है तांकि योगी के दरबार तक उनकी करतूत की गूंज न पहुंच पाये।







Leave a comment