उरई। शहर में पुलिस की ढिलाई के कारण दिन दहाड़े दुस्साहसिक घटनायें हो रही हैं। राठ रोड पर बाइक सवार युवकों द्वारा बाजार से घर जा रही इंदिरा नगर निवासी नेहा शाक्य को लूट लिये जाने की वारदात इसकी ताजा मिसाल है। दोनों बदमाश नकाबपोश थे जिससे पीड़ित महिला उनकों पहचान नही सकी।
उधर बाइक चोर भी अपना जौहर दिखाने से बाज नही आ रहे। जिला महिला अस्पताल से लहरियापुरवा निवासी कौशल विश्वकर्मा और रामनगर निवासी अरविंद कुमार की बाइकें अज्ञात चोर तड़ ले गये।

Leave a comment

Recent posts