उरई। नाश्ता बनाते समय स्टोव की लौ कपड़ों में छू जाने से युवती घरवालों के बचाते-बचाते काफी हद तक झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक है।
शहर के शांति नगर मोहल्ले में गोपाल के घर में उनकी लड़की पिंकी (19वर्ष) सुबह स्टोव पर नाश्ता बना रही थी। लापरवाही में स्टोव की लौ छू जाने से उसके कपड़ों में आग लग गई। जब तक वह चीखीं चिल्लाई तब तक लपटों मे इतनी ज्यादा घिर चुकी थी कि उसे बचाने के लिए घर के लोगों को काफी जददोजहद करनी पड़ी। इसके बावजूद वह इतनी ज्यादा झुलस चुकी थी कि जिला अस्पताल में डाॅक्टरों ने सुधार के लिए अभी उसे कई दिन के इलाज की जरूरत बताई है।






Leave a comment