माधौगढ़-उरई। सिरसा दोगढ़ी में दो युवकों ने परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ अभद्रता की।

दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
योगी सरकार के महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त तेवरों के बावजूद लफंगों पर से आशिकी का भूत उतर नही पा रहा। बुधवार को सिरसाकलार में एक छात्रा ऐसे ही लफंगों की हरकत का निशाना बन गई। इसमें शामिल युवक राजू और जंग बहादुर आपस में सगे भाई बताये गये हैं।







Leave a comment