
उरई। शराब ठेकों के खिलाफ गुस्से की लहर बह रही है। लहरियापुरवा में देशी शराब का ठेका इसका निशाना बन गया। बीती रात अज्ञात लोगों ने ठेके में आग लगा दी। अंदाजा है कि

एनसीसी कार्यालय के समीप स्थित उक्त ठेके पर इसलिए गुस्सा उतारा गया क्योंकि इसे मंदिर के पास खोल दिया गया था।
शराब के ठेकेदार इन दिनों सांसत में हैं। लोगों पर शराब ठेकों के खिलाफ जुनून सा सवार दिखाई दे रहा है। बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा एनसीसी कार्यालय के पास के शराब ठेके को आग लगा दी गई। इसमें हालांकि शराब के माल का तो कोई नुकसान नही हुआ लेकिन ठेके का फर्नीचर जल गया। ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत कर दी है।







Leave a comment