उरई। उमरारखेरा मोहल्ले में घर में खाना बनते समय तेज धमाके के साथ कुकर के ब्लास्ट कर जाने से गृह स्वामी और उसके दो पुत्र बुरी तरह झुलस गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उमराखेड़ा में कल्लू (42वर्ष) मजदूरी करके गृहस्थी चलाता है। बुधवार को सुबह उसके घर में कुकर में दाल पक रही थी। इसी दौरान कुकर के अंदर गैस के तेज दबाव के कारण ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की धमक इतनी तेज थी कि कल्लू के साथ-साथ कुछ दूरी पर खड़े उसके बेटे बंटी (20वर्ष) और अनिकेत (15वर्ष) भी इसकी चपेट में आ गये। तीनों लोगों को सीरियस हालत में पड़ोसियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान तीनों की हालत क्रिटिकल बनी हुई है।

Leave a comment