उरई । अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण कट कर रखी  अरहर की फसल धू –धू करके जल कर राख़ हो गई । खेत मालिक को इसके कारण हजारों रुपये की क्षति का सामना करना पड़ा  है ।

कुठौंद में नहर कोठी के पास रुद्र प्रताप उर्फ जुगगी दादा का 6 बीघा  खेत है जिसमें उन्होने अरहर की फसल तैयार की थी । हाल में पूरी फसल कटवा कर उन्होने दाना निकलवाने के लिए रख ली थी । शनिवार को सुबह इसमें आग लगा गई जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने तक पूरी फसल स्वाहा हो गई ।

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts