जालौन-उरई। हारवेस्टर के लापरवाह चालक ने सड़क पर तांडव मचा दिया। पहले उसने एक बाइक को टक्कर मारी जिससे दो लोग घायल हो गये। इसके बावजूद हारवेस्टर ड्राइवर अपने को संयत नही कर पाया। उसकी अंधाधुंध रफ्तार ने लगे हाथों तीन और राहगीरों को टक्कर मारकर मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया।
घटना क्रम के अनुसार ताहिर अली इस्तियाक को साथ बिठाकर बाइक से धनौरा जा रहे थे। नारायणपुरा के पास सामने अनियंत्रित रफ्तार में चले आ रहे हारवेस्टर ने उनकी बाइक पर चढ़ाई कर दी। उनके संभलते-संभलते टक्कर हो गई जिसमें ताहिर और इस्तियाक दोनों घायल हो गये।
हादसे के बाद हड़बड़ाहट में हारवेस्टर चालक का संतुलन और ज्यादा बिगड़ गया और उसने तीन राहगीरों को कुचल डाला। जिन्हें बाद में नाजुक हालत में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।






Leave a comment