उरई । शुक्रवार की रात जिले में आधा दर्जन थानों में फेरबदल की गश्ती कैसे अटक गई , सियासी और प्रशासनिक हलकों में यह प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है । हालांकि पुलिस के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन अंदरख़ानों से छनकर आई खबरें बताती हैं कि यह सूचना गॉसिप नहीं हकीकत हैं ।

सूत्र बताते हैं कि सी एम योगी सरकारी तबादलों को राजनीतिक प्रभाव से मुक्त रखने का चाहे जितना कडक इरादा जाता चुके हों लेकिन कमोबेश थानेदारों की पोस्टिंग व दूसरे तबादलों में पहले जैसा ही राजनीतिक हस्तक्षेप प्रभावी रहने की आशंका है । थानों में तबादला अवरोध प्रकरण इसकी पहली बानगी है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts