सिरसाकलार-उरई। कालपी के विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से कहा है कि वे उन्हें सहयोग प्रदान करें तांकि मिलजुल कर इस ऐतिहासिक पौराणिक क्षेत्र को उसका पुराना वैभव वापस दिलाया जा सके।
नरेंद्र पाल सिंह जादौन अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वावधान में सेंगर गेस्ट हाउस में आयोजित अपने सम्मान समारोह के प्रत्युत्तर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनियां ने नरेंद्र पाल सिंह जादौन को ईमानदारी और सादगी की प्रतिमूर्ति बताया। संगठन के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कहा कि नरेंद्र पाल सिंह बुजुर्ग नेता हैं। उन्होंने अपने लंबे राजनैतिक जीवन में केवल लोगों का विश्वास कमाया है। नई पीढ़ी को उनसे नसीहत लेने की जरूरत है। जिला प्रवक्ता जितेंद्र पाण्डेय ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर श्याम ंिसंह सेंगर को सर्व सम्मति से कुठौंद ब्लाॅक इकाई का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यक्रम में छानी अहीर के प्रधान दुर्गा प्रसाद, करतलापुर के आनंद द्विवेदी, जखा के विवेक, छौलापुर के देवकीनंदन, हरसिंगपुर के सचिन पाठक आदि मौजूद थे।






Leave a comment