उरई । विकास भवन में गुरुवार को रेडक्रास सोसायटी की वृहत बैठक जिलाधिकारी संदीप कौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से सचिव और कोषाध्यक्ष पदों का चुनाव कराया गया । इसमें युद्धवीर कंथरिया  को सचिव और डॉ नरेश वर्मा को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा डी एम ने की । इनके साथ ही वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रेनू चंद्रा को प्रदेशीय सदस्य बनाया गया । बैठक में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भी हिस्सा लिया ।

बैठक में के के गहोई ने कहा कि रेडक्रास के खर्चों और आयोजनों के लिए कार्यकारिणी का अनुमोदन लिया जाना चाहिये । अनिल बहुगुणा ने भी पारदर्शिता पर ज़ोर दिया । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस पी सिंह , ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राम कुमार दीवोलिया , व्यापार मंडल के राष्ट्रीय नेता सत्यपाल शर्मा , डॉ रामाधीन , अजय इटौरिया ,संजय सिंह ,संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

 

 

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts