उरई। मुसलमानों को अपनी जायज शिकायतें पुलिस प्रशासन के सामने रखने का हौसला बंधाने का अभियान पूरी यूपी में सीएम योगी के निर्देश पर छेड़ दिया गया है। इसी के तहत शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाली में मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों से बातचीत की। खास बात यह रही कि इस मौके पर मौजूद भाजपा के मोअज्जि नेताओं नेे एसपी से कहा कि भगवा अगौंछा लपेटकर अधिकारियों पर दबाव बनाने में जुटे लंपटों की खबर लें। इनका आचरण न तो भाजपा की रीति नीति के अनुरूप है और न ही भाजपा का इनसे कोई लेना देना है।
योगी सरकार ने मुसलमानों का भय दूर करने के लिए शानदार पहल की है। जिसके तहत मुस्लिम समुदाय के सभ्रांत नागरिकों को बुलाकर उन्हें आश्वस्त किया जा रहा है कि उनकी किसी भी जायज शिकायत की अनदेखी नही की जायेगी। वे खुलकर अपने उत्पीड़न और दमन की समस्या का जिक्र पुलिस से करें। पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी। बैठक में जनता दल यू के प्रदेशीय नेता आमीन खां और बसपा नेता इसरार भाई ने मजबूती से अपनी शंकाओं को उठाया। बैठक में भाजपा के नेता भी मौजूद रहे। उन्होंने भी मुस्लिम नेताओं से पूरा भाईचारा दिखाया। इस तरह यह बैठक साम्प्रदायिक सौहार्द की एक बेहतरीन नजीर के रूप में संपन्न हुई।
भाजपा नेताओं में सभासद अनुराग श्रीवास्तव दाऊ, डाॅ. गिरीश चतुर्वेदी और मानसिंह वर्मा ने शराब ठेकों पर होने वाले उपद्रवों से महिलाओं को हो रही परेशानी का मुददा उठाया। सभासदों के निशाने पर खासतौर पर कालपी स्टैण्ड का अंग्रेजी शराब ठेका रहा। उनका कहना था कि उक्त शराब ठेके में कुछ लफंगों को अंदर बैठाकर शराब पिलाई जाती है जो बस बैठने के लिए आने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी तक से नही चूंकते। डायल-100 के स्टाॅफ की उगाही की शिकायतें भी एसपी के सामने रखी गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगोई ने उरई सर्किल के चैकीदारों के साथ भी बैठक की। चैकीदारों की पीड़ा यह थी कि उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचने में कोताही करती है। पुलिस जब उनके गांव में विजिट के लिए जाती भी है तो उनसे चर्चा करने की बजाय दलालों से बात करने में मशगूल रहती है। एसपी ने कहा कि पुलिस को इस मामले में टाइट किया जायेगा। उन्होंने चैकीदारों से भी साम्प्रदायिक रंगत वाले विवादों की फौरन सूचना देने और सौहार्द बनाये रखने में भूमिका निभाने की अपील की।
बाद में एसपी ने कोतवाली का सीओ सिटी अरूण कुमार सिंह के साथ मुआयना किया। इसमें प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता की आम शोहरत को लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि कोतवाली पुलिस सटटा खिलवा रही है। इस तरह की धारणा ठीक नही है। इसके अलावा बिना पैसे के मुकदमा न लिखे जाने और कोतवाल पर जरूरत से ज्यादा आराम तलबी सवार रहने की शिकायतों पर भी उन्होंने सख्त रुख दिखाया और कहा कि इसमें बदलाव न हुआ तो वे उन्हें नापने में देर नही करेंगें।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts