उरई : एट थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगुवां में एक युवक ने घर में घुसकर पड़ोसी की लड़की के साथ छेड़खानी की कोशिश की। पीड़िता की मां उसे बचाने के लिये आयी तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जाता है कि युवती घर में अकेली थी, इसी दौरान पड़ोसी युवक उसके घर में घुस आया और उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। उसकी घिनौनी हरकत का प्रतिरोध करते हुए युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया, युवती की मां इस दौरान मौके पर आ गई। जिसके बाद आरोपी उसके साथ मारपीट करते हुए वहां से भाग गया। बाद में पीड़िता ने मां के साथ एट थाना पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक रवि पटेल के विरुद्ध घर में घुसकर छेड़खानी व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






Leave a comment