उरई। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगोई ने मंगलवार को एट थाने का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न रजिस्टर चैक किये और नई सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए थाना स्टाॅफ से इसके मुताबिक कार्य करने को कहा।
एसपी के निरीक्षण को देखते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। जिस पर एसपी ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि रजिस्टर अपडेट रखे जायें क्योंकि रिकार्ड कीपिंग अपराध नियंत्रण के लिए पहली शर्त है। उन्होंने कहा कि अपराधी तत्वों को खुलेआम घूमने की छूट नही होनी चाहिए। उनकी जगह जेल में है और इसके मुताबिक काम किया जाये।
निरीक्षण के दौरान सीओ कोंच नवीन कुमार नायक भी उनके साथ थे। एसओ मनोज कुमार यादव के अलावा एसएसआई इंद्रेश कुमार, एसआई वीरेंद्र सिंह यादव और एसआई अखिलेश कुमार उमराव से उन्होंने उनके क्षेत्र में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के परिणाम की जानकारी ली।






Leave a comment