उरई। मंगलवार को शासन ने 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले की लंबी सूची जारी की। जिसमें जालौन की जिलाधिकारी संदीप कौर को सचिवालय में अटैच कर लिया गया है। दूसरी ओर अभी तक सचिवालय में सजा भोग रहे नरेंद्र शंकर पांडेय को जालौन का नया जिलाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।
राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से ही सत्तारूढ़ दल के विधायक जिले में प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव के लिए बेचैन थे। सरकार बदल जाने पर भी प्रशासन की कार्यशैली में कोई तबदीली नही आ रही थी जिससे विधायकों को लोगों के ताने सुनने पड़ रहे थे। इसे दखते हुए विधायक प्रशासनिक फेरबदल के लिए लिखकर ऊपर दे चुके थे। आखिर उनकी सुन ली गई। संदीप कौर को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव की नियुक्ति दी गई है जो कि उनकी आम शोहरत के अनुरूप उनके साथ उचित न्याय माना जायेगा। दूसरी ओर बागपत के जिलाधिकारी के रूप में अपनी प्रशासनिक कुशलता का शानदार नमूना पेश करने के बावजूद सचिवालय में जाने को मजबूर किये गये नरेंद्र शंकर पाण्डेय को विशेष सचिव राजस्व के पद से जालौन के जिलाधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
उधर मंडलायुक्त के.राममोहन राव को इस शासन ने भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं का बाजिब पुरस्कार दिया। उनका तबादला आगरा में इसी पर पर किया गया है। जो कि बेहद चार्मिंग पोस्टिंग कही जा सकती है।






Leave a comment