मूलतः बिहार बेस्ड राजनैतिक दल लोक जनशक्ति पार्टी के कदम बुंदेलखंड में भी पड़े हैं। पार्टी यहां अपना सांगठनिक ढांचा तैयार करने में जुटी है। इसी के तहत पार्टी की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह, प्रदेशीय महामंत्री अब्दुल खालिद और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सोनी बुधवार को कोंच आये और उन्होंने यहां के कर्मठ जुझारू युवा नेता मोहम्मद अशरफ को युवा विंग का जिलाध्यक्ष मुकर्रर कर उन्हें शीघ्र ही संगठन को विस्तार देते हुये बूथ लेबिल तक तैयार करने के निर्देश दिये हैं।






Leave a comment