उरई। पिता से स्कार्पियों न दिलाने के कारण बहू की अमानुषिक पिटाई कर उसे जबरन डाई पिला देने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर पति, ससुर, सास, जेठ और जिठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व आईपीसी की विभिन्न

धाराओं का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया गया।
जालौन में गैस एजेंसी संचालक के हाई प्रोफाइल परिवार से जुड़े इस मामले में निधि सिंह ने आरोप लगाया कि विवाह के बाद उसके पिता द्वारा भरपूर दहेज दिये जाने के बावजूद पति सहित ससुराल के लोग उस पर मायके से एक स्कार्पियों गाड़ी की व्यवस्था और कराने का दबाव डाल रहे थे। जिससे इंकार करने पर ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। गत् 27 मार्च को इसी प्रतिशोध में पति शिवराज सिंह, ससुर हरप्रसाद, सास ज्ञाना देवी, जेठ शिवशक्ति सिंह उर्फ चैनू और जिठानी रेखा ने उसे जबरन जान से मार डालने के लिए डाई पिला दी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। खबर मिलने पर उसके पिता ने उसे ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद से वह अपने मायके मे रह रही है। 15 अप्रैल को ससुरालियों ने मायके में आकर फिर तांडव किया।
जालौन कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक फुंदन लाल ने बताया कि विवेचना के परिणाम के मुताबिक आरोपियों पर कोई कदम उठाया जायेगा।






Leave a comment