उरई। रेढ़र थाने के नावली गांव में हरीसिंह (35वर्ष) ट्रैक्टर से खेतों की बखराई कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर संतुलन बिगड़ जाने से पलट गया और हरी सिंह नीचे गिरकर उसमें दब गया। बाद में गांव वालों ने उसे किसी तरह नीचे से निकाला। लेकिन घायल होकर वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया था। सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है।
उधर उरई से सवारियां ढोकर एट जा रहा आॅटो एट के नजदीक नेशनल हाइवे पर पलट गया। जिससे पिंटू (23वर्ष) निवासी शांतिनगर, कोमल सिंह (36वर्ष) निवासी रामनगर, ऊषा देवी (40वर्ष) निवासी एट सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिनकों उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए ले जाया गया।






Leave a comment