कोंच-उरई। क्रूरता की सीमायें टूटतीं नजर आईं जब एक युवक को उसके ही घरबालों ने लाठियों से जानवरों की तरह धुना। उसके पूरे शरीर पर पिटाई के निशान मोटी मोटी लकीरें बनी थीं जिनसे खून भी छलक रहा था। कोतवाली पहुंचे उक्त युवक ने बताया कि उसके पिता, मां, भाई और बहन बहनोई ने उसे जमकर पीटा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला गोखले नगर निवासी का रहने वाला बबलू कुशवाहा पुत्र रामबाबू खून से लथपथ कोतवाली पहुंचा पुलिस ने तत्काल उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिये भेज कर उसकी मरहम पट्टी कराई। बबलू ने अपने साथ घटे घटनाक्रम के बारे में बताते हुये कहा कि उसने अपने बहनोई से केवल इतना कहा था कि उसे एट बाली दुकान दे दो। इस छोटी सी बात को लेकर उसके बहनोई और बहन उसके ऊपर लाठी डंडा लेकर पिल पड़े। जब वह बचाने के लिये चिल्लाया तो उसके पिता, मां और भाई आ गये जिन्होंने बजाये उसे बचाने के बहन बहनोई का साथ देते हुये पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने तहरीर ले ली है और जांच कर कार्यवाही की बात कही है।






Leave a comment