
कोंच-उरई। शादी व्याह का मौसम हो या किसी को बच्चा हो तो किन्नरों द्वारा उन्हें आशीष देकर बख्शीस लेना पुराना चलन है। वही किन्नर लोक कल्याण के लिये कल 20 अप्रैल को गाजे बाजे के साथ नाचते गाते आयोजन स्थल गहोई धर्मशाला से चंदकुआ स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर जायेंगे और भगवान भूतनाथ को चांदी का छत्र भेंट करेंगे। इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं और दूरदराज के मुख्य किन्नरों ने यहां डेरा डालना शुरू कर दिया है।
स्थानीय किन्नर प्रमुख सलमा ने बुधवार को गहोई धर्मशाला में पत्रकारों को बताया कि किन्नरों का चूंकि अपना तो कोई होता नहीं है बल्कि पूरा समाज ही उनका परिवार है। समाज के लोगों के सुख में प्रसन्न होना और दुख में दुखी होना किन्नरों की फितरत है। इसी समाज की खुशहाली और बेहतरी की दुआ किन्नर समाज ने महादेव भूतनाथ से करने के लिये उन्हें छत्र अर्पित करने का फैसला लिया है जिसकी तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। दूरदराज के क्षेत्रों कोलकाता, पंजाब, पुखरायां, कानपुर, लखनऊ, भर्थना, बिधूना, दिल्ली आदि स्थानों के किन्नरों को बुलावा भेजा गया है और उनकी आमदरफ्त भी शुरू हो गई है। उनके ठहरने के लिये धर्मशाला में बहुत ही उम्दा प्रबंध किये गये हैं। सलमा ने बताया है कि आज रात दस बजे धर्मशाला में बाबा गोरखनाथ और मां बहुचरा को प्रसन्न करने के लिये हवन पूजन होगा और कल दोपहर दो बजे जीवन ज्योति कलश यात्रा गहोई धर्मशाला से प्रारंभ होकर चंदकुआ स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर तक जायेगी जहां भोले बाबा को छत्र अर्पित किया जायेगा। इस दौरान सुमन लखनऊ, मीना कानपुर, रेनू मिश्रा लखनऊ, हिना, कौशल्या कानपुर, अनीता, काजल, किरन, सरिता आदि भी मौजूद रहीं।






Leave a comment