
कोंच-उरई। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी युवा के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी बुंदेलखंड अलग राज्य निर्माण की पक्षधर है और पार्टी के लोग बुंदेलखंड राज्य के लिये संघर्ष कर रहे संगठनों में सशक्त भागीदारी भी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस मसले पर बुंदेलखंडियों को भरोसा दिया था कि सूबे में यदि भाजपा सत्ता में आई तो बुंदेलखंड प्रांत निर्माण होकर रहेगा। चूंकि उनकी पार्टी केन्द्र और यूपी में भाजपा की सहयोगी पार्टी है लिहाजा उनका वायदा याद दिलाने के लिये शीघ्र ही उनका एक प्रतिनिधि मंडल सूबे के मुखिया योगी से मिल कर बात करेगा। यह बात उन्होंने संगठन की जिला इकाई के गठन के मौके पर आजाद गार्डन में पत्रकारों से कही।
लोक जनशक्ति पार्टी युवा के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह, प्रदेश महामंत्री अब्दुल खालिद और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सोनी संगठन को विस्तार देने के क्रम में कोंच आये थे और उन्होंने युवा विंग की जिले की बागडोर मोहम्मद अशरफ के हाथों में थमाने के बाद उन्हें निर्देश दिये हैं कि एक माह के भीतर विधानसभा, नगर, वार्ड और बूथ तक की इकाइयों का गठन कर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने आजाद गार्डन में पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि उन्होंने बुंदेलखंड के कमोवेश सभी जिलों में संगठन खड़े कर दिये हैं ताकि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव तक पार्टी का बड़ा जनाधार बनाया जा सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जुलाई माह में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन कराने पर विचार कर रही है जिसमें पार्टी मुखिया केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान को भी आमंत्रण भेजा जायेगा। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि पिछली सपा और बसपा की सरकारों ने लूट खसोट का बाजार गर्म करके राज्य का हुलिया ही बिगाड़ दिया है, विकास दो दशक पीछे चला गया है। किसी ने मूर्तियों और पार्कों में तो किसी ने क्षेत्र बिशेष को चमकाने पर गरीब जनता की गाढी कमाई के अरबों रुपये बर्बाद कर दिये हैं। अब जबकि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं तो विकास की नई इबारत जरूर लिखी जायेगी। इस दौरान आरिफ ठेकेदार, बशीरउद्दीन आदि भी मौजूद रहे।






Leave a comment