
यहां संगठन को विस्तार देने के लिये दौरे पर निकले लोक जनशक्ति पार्टी युवा के प्रदेशीय महामंत्री अब्दुल खालिद से मीडिया ने जब सवाल किया कि चूंकि उनकी पार्टी केन्द्र और यूपी में भाजपा गठबंधन सरकार में हिस्सेदार है और जिस तरह से मोदी सरकार ने तीन तलाक के मसले पर अपना स्टैंड लिया है कि तीन तलाक जैसी कुरीति से वह मुस्लिम महिलाओं को मुक्त कराना चाहते हैं, पर वह खुद क्या सोचते हैं तो उन्होंने तीन तलाक के मसले पर अपनी राय बिल्कुल बेबाकी से रखी। उन्होंने कहा कि वह कोई मुल्ला मौलवी नहीं हैं लेकिन कुरान में भी तीन तलाक का जिक्र नहीं है, ऐसे में तीन तलाक महिलाओं की जिंदगी को नर्क में धकेलने जैसी स्थिति है। यह मुसलमानों की आधी आबादी के मान सम्मान से जुड़ा बहुत ही अहम् मुद्दा है और वे मानते हैं कि मानवता के नाते ही सही, महिलाओं को न्याय मिलना ही चाहिये। उन्होंने कहा कि कमोवेश दो दर्जन मुस्लिम देशों में ही तलाक बैन है तो भारत में क्यों नहीं हो सकता है।






Leave a comment