
उरई। छत पर सो रहे घर के लोगों को चकमा दे कर जीना का दरवाजा खुला होने की वजह चोर भीतर पहुँच गए और उन्होने सवा 2 लाख की नकदी और सोने, चांदी के जेवरों पर हाथ साफ़ कर दिया । मंगलवार को एस पी ने एट थाने के वार्षिक निरीक्षण में थाना स्टाफ को चौकसी और अपराध नियंत्रण के तमाम गुर बताये थे लेकिन इसके चौबीस घंटे भी नहीं बीत पाये थे कि इस वारदात ने उनकी सारी नसीहतें हवा –हवाई साबित कर दीं।
एट कस्बे में कोंच मोड पर बसे मुहल्ला पटेल नगर के रहने वाले रामनरेश यादव का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है । रात में वे पूरे परिवार के साथ छत पर सो रहे थे । चोर शायद उनके घर की पहले से ही रैकी कर रहे थे जिससे उन्हें सारी बात पता थी । वे आहिस्ता से छत पर चढ़ आए । जीने के दरवाजे घर के लोगों ने खुले छोड़ दिये थे जिससे उन्हें भीतर दाखिल होने में कोई कठिनाई नहीं हुई ।
रात लगभग 2 बजे जब रामनरेश के भाई लघुशंका के लिए नीचे गए तब सेफ टूटी देखने पर उन्हें चोरी का एहसास हुआ । रात में ही थाने पर खबर की गई जिसके बाद एस ओ मनोज यादव ने मौके पर आ कर काफी देर तक पड़ताल की । रात में ही कुछ संदिग्ध लोगों के यहाँ दविश भी दी गई लेकिन अभी तक चोरी का कोई सुराग नहीं लगा है ।
रामनरेश के मुताबिक चोर सेफ़ से 2 लाख 25 हजार रुपये नकद , सोने का हार, एक अंगूठी , झुमकी , लगभग 200 ग्राम चांदी के जेवर तड़ ले जाने में सफल रहे ।






Leave a comment