
उरई। 15 अप्रैल को रेलवे स्टेशन पर मिली वृद्ध की लाश को लेकर उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
मृतक काशीप्रसाद प्रजापति (67वर्ष) निवासी ऊंचा गांव पन्ना की डांग में रोज की तरह बकरियां चरा रहा था। तभी गांव के ही देवीदयाल, सोनू, रामदास और रामसेवक उसे लड़की छेड़ने का आरोप लगाते हुए कैलिया पुलिस को सूचना देकर चरसारी की ओर घसीट ले गये। इसके बाद 15 अप्रैल को उनका शव रेल पटरी के किनारे मिला जिसकी पहचान होने पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के लड़के सूरज प्रजापति को जानकारी देकर बुलाया तो वह स्तब्ध रह गया।
सूरज ने आज प्रार्थनापत्र देकर कहा कि उसके पिता की मौत हादसे में नही हुई है बल्कि उक्त चारों ने उसनी हत्या की है और दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेल पटरी पर फेंक दिया। इसलिए चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।






Leave a comment