उरई । शराब ठेकों के विरोध की आड़ में अराजक तत्वों द्वारा विध्वसंक कारवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे किसी दिन गंभीर घटना घटित हो सकती है ।

ऐसी ही एक घटना बीती रात कोंच बस स्टैंड पर हुई जिसमें एक आदमी बुरी तरह झुलस गया । बस स्टैंड पर देशी शराब के टट्टर के ही पास दिनेश अहिरवार की खाने पीने का सामान बेचने की छोटी सी गुमटी है । रात में अज्ञात लोगों ने यहाँ आग लगा दी जिससे दिनेश की गुमटी इसकी चपेट में आ गई । आग लगाने की सूचना के बाद घर में सो रहा दिनेश चड्डी में ही परिवार के साथ दौड़ा चला आया । तब तक बस स्टैंड पुलिस चौकी का स्टाफ दमकल गाड़ी बुला कर आग बुझाने में जुट चुका था ।
वाबजूद इसके गुमटी पूरी खाक हो गई जिसमें फ्रिज समेत लगभग एक लाख रुपये का नुकसान गरीब को झेलना पड गया । साथ ही दिनेश का गृहस्थी चलाने का जरिया भी फिलहाल तबाह हो गया । इस वेदना की वजह से दिनेश और उसका पूरा परिवार मौके पर बेहाल हो कर रो चीख रहा था । पुलिस वाले भी उसकी दशा देख कर दुखी हुए बिना नहीं रह सके ।
उधर नैतिकता और समाज के स्वयभू ठेकेदारों की इस बहादुरी में टट्टर के अंदर सो रहा शराब ठेके का उन्नाव निवासी सेल्समेन राजेश हडबड़ाहट में बाहर निकलते समय आग की लपटों की जद में आ गया । वह तो गनीमत रही वरना मौके पर ही उसकी जिंदा चिता जल चुकी होती । फिर भी आग में झुलस कर उसकी हालत काफी खराब हो गई । पुलिस वालों ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसका उपचार चल रहा है ।






Leave a comment