उरई। शराबी ने पत्नी के रोकने पर उसकी बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी जिससे उसका सिर फट गया। पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दे दी है।

मोहल्ला आजाद नगर निवासी अहमद शाह शराब पीकर रोजना उत्पात करता था जिससे मोहल्ले के लोग उसके परिवार को बुरी निगाह से देखने लगे थे। अहमद शाह की पत्नी शकीला (33वर्ष) इसे लेकर अंदर ही अंदर कुढ़ती रहती थी। आज जब वह शराब पीकर आया तो शकीला गुस्से में उससे लड़ गई। इसके बाद अहमद पर शैतान सवार हो गया। उसने इस कदर अपनी पत्नी को पीटा कि वह लहूलुहान हो गई और उसका सिर फट गया। पत्नी ने इसे लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है।






Leave a comment