
उरई । करमेर क्रासिंग के पास शनिवार को एक अधेड़ ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिससे उसके दोनों पैर कट गए । बाद में उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।
बताया जाता है कि आज दोपहर मार्निंग स्टार चिल्ड्रन एकेडमी के सामने एक अधेड़ पटरियों से गुजर रही ट्रेन के सामने अचानक कूद पड़ा जिससे खलबली मच गई । इस बीच ट्रेन उसके पैरों पर से हो कर गुजर गई जिससे उसके दोनों पैर कट कर अलग हो गए ।
बाद में जी आर पी ने मौके पर पहुँच कर उसे आनन फानन में जिला अस्पताल भेजा जहाँ कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया । मृतक की शिनाख्त उसके मोबाइल से करा ली गई है । मृतक का नाम नरेंद्र ( 40 वर्ष ) पुत्र राम किशुन निवासी जगतपुरा अहीर थाना सिरसाकलार बताया गया है ।
–






Leave a comment