उरई । कालपी तहसील की  गुलौली ग्राम पंचायत के मजरा बगिया में खाना बनाते समय उड़ी  चिंगारियों ने अग्निकांड का तांडव रच दिया जिसमें आठ घर जल कर बर्बाद हो गए ।

आग लगाने की शुरुआत वहीद के घर के चूल्हे से हुई और गर्मी का वजह से पलक झपकते ही आग पूरे गाँव में फ़ेल गई जिसकी चपेट में आ कर हबीब , मुमताज ,मुजाहिद ,मुबारक , मुसीउल हक ,जमील , कलाम और अबरार का सर्वस्व जल गया । लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान आग के कारण होना आँका गया है । प्रभावित परिवारों में कई इतने गरीब हैं कि उनके घर चूल्हा न जलने की नौबत आ गई है । गाँव के सम्पन्न लोगों को उनके घर के लोगों की भोजन की व्यवस्था करनी पड़ी ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts