उरई । नगर निकायों को हर हालत में लावारिस गायों के चारे पानी के लिए गौशाला तत्काल खुलवाने के निर्देश दिये गए हैं।
प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास ने शनिवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों और नगर निकाय से संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये शासन की मंशा की जानकारी दी । उन्होने कहा कि 15 जून तक शहरी क्षेत्र की सभी सड़कों के गड्ढे भर जाने चाहिये । हर महीने के पहले शनिवार को अधिकारी और कर्मचारी मुहल्ले –मुहल्ले में सफाई अभियान चलायें । हर नगर और कस्बे में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल बनाये जायें ।






Leave a comment