
उरई । माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा की बैठक रविवार को धर्मा पैलेस में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह यादव ने की । इस अवसर पर प्रदेशीय प्रधान महासचिव अशोक कुमार राठौर ने संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि वित्त विहीन अध्यापकों को जो मानदेय प्राप्त हुआ है वह उपलब्धि महासभा की है । इसलिये संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रह कर कार्य करना पड़ेगा ।
अशोक राठौर ने महासभा के विरोधी साथियों के लिए कहा कि वे भी स्थिति को समझें और शिक्षक समाज के व्यापक हित और सम्मान के लिए हमारे साथ आयें । महासभा में उनका सम्मान के साथ स्वागत किया जायेगा ।
सभा का संचालन संतोष गोस्वामी ने किया । प्रांतीय अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने कहा कि सम्मानजनक मानदेय तो जीत का पहला चरण है । भविष्य में समान कार्य के लिये समान वेतन के मुद्दे पर महासभा वृहद आंदोलन छेड़ेगी । इसके लिए रूपरेखा तयार की जा रही है ।

प्रांतीय महासचिव शरद तिवारी ने कहा कि प्रबंधक हमेशा शिक्षक के हित की लड़ाई लड़ते रहे हैं । फिर भी शिक्षक महासभा के धरना प्रदर्शन में सहभागिता नहीं करते जो खेदजनक है । भास्कर अवस्थी ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ने आयडियल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आर एल विश्वकर्मा को महासभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की । अंत में आभार प्रदर्शन धर्मा इंटर कालेज के प्रबंधक दीपकजी ने किया । बैठक में जिला महामंत्री शत्रुघन सिंह , कोषाध्यक्ष भारत सिंह यादव , बृजेन्द्र सिंह , पृथ्वीपाल , विजय यादव , रजत बाथम, रमाकांत दुबे ,उदित , बृजेश कुमार पांचाल आदि मौजूद थे ।






Leave a comment