
कोंच-उरई । विप्र समुदाय के आराध्य भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर उनकी शोभायात्रा को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिये ब्राह्मण समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विप्र समाज की बड़ी संस्था ब्राह्मण महासभा ने आज बैठक करके इसकी रूपरेखा तय कर दी है जिसके मुताबिक आगामी 28 अप्रैल को सुबह 7 बजे गोखलेनगर स्थित महासभा परिसर में अवस्थित भगवान परशुराम के मंदिर में अभिषेक और हवनादि कार्यक्रम होंगे, तत्पश्चात् 9 बजे से भव्य शोभायात्रा रामकुंड से ब्राह्मण महासभा परिसर तक निकाली जायेगी। उक्त शोभायात्रा में नगर के व्यापारिक तथा सामाजिक संगठनों की ओर से भी सहभाग और सहयोग करने के प्रस्ताव महासभा के पास आये हैं।
परशुराम मंदिर में महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत की अध्यक्षता व महामंत्री अनुरुद्ध मिश्रा के संचालन में रविवार पूर्वान्ह संपन्न हुई। बैठक में आगामी 28 अप्रैल को जमदग्नेय भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव व विशाल शोभा यात्रा निकालने के संबंध में चर्चा की गयी जिसमें चर्चा के बाद तय हुआ कि प्रात: 7 बजे परशुराम मंदिर में आवश्यक धार्मिक अनुष्ठान संपादित करने के बाद 9 बजे से शोभायात्रा का शुभारंभ नदीगांव रोड स्थित रामकुंड से किया जायेगा। यात्रा को अभूतपूर्व बनाने के लिये संयोजक मंडल बनाया गया है जिसमें युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, इसमें सभासद राघवेन्द्र तिवारी, राहुल तिवारी, करुणानिधि शुक्ला, अभिषेक रिछारिया, पवन गौतम, सौरभ मिश्रा, पत्रकार मृदुल दांतरे, प्रतीक महंत, प्रधव मिश्रा, सूर्यदीप सोनी, सागर अग्निहोत्री, मौसम अग्निहोत्री, आशुतोष रावत, आकाश बुधौलिया, ऋषभ सीरौठिया, कुलदीप दुवे, मोंटी उपाध्याय, रवि दुवे, धर्मेन्द्र बबेले, शिवम बबेले, कपिल रिछारिया, राजा नगाइच, अंशुल मिश्रा, बंटे रावत, आशुतोष मिश्रा, रजत गोस्वामी, अमरेन्द्र दुवे, लला वाजपेयी, नरेश अवस्थी, विनय वाजपेयी, आशुतोष अवस्थी, अजित हिंगवासिया, पुनीत तिवारी, भोले दुवे, पंकज टेंनगुरिया, मृदुल गौतम आदि को शामिल किया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुये तमाम लोगों ने यात्रा मार्ग में जलपान आदि की व्यवस्था का भरोसा दिया है। इस दौरान पुरुषोत्तमदास रिछारिया, धर्मेन्द्र बबेले, राजेन्द्र द्विवेदी, सिद्घांत गौतम सहित तमाम विप्रबंधु उपस्थित रहे।






Leave a comment