उरई | गांधी इंटर कॉलेज के अवकाश प्राप्त वयोवृध्द प्रधानाचार्य ओमप्रकाश अग्रवाल के निधन पर भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की| इप्टा कार्यालय में संस्थापक अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्मृति शेष ओम प्रकाश अग्रवाल के निधन को शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति बताया डॉ शर्मा ने उन्हें अत्यंत सहज सरल एवं अनुशासन प्रिय प्रधानाचार्य बताया और उनके परिवार को दुख की घड़ी में संवेदना व्यक्त करते धैर्य धारण करने की कामना की|
शोक सभा में प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर रामाधीन ,इप्टा अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला, महासचिव राज पप्पन, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, स्वाति राज, संजीव, धनीराम, अवधेश शर्मा सहित अनेक लोग शामिल हुए|






Leave a comment