उरई । ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से चालक की उसके नीचे दब कर मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक और सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।

 

सिरसाकलार थाना क्षेत्र की न्यामतपुर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत अभाइडेपुर गाँव की नहर पुलिया पर रविवार को दोपहर में यह हादसा हुआ जिसमें अतर सिंह (38 वर्ष ) की मौत हो गई जबकि महेंद्र ( 25 वर्ष ) घायल हो गया । दोनों ईंगुई गाँव के रहने वाले थे । हादसे के बाद किसी राहगीर ने 100 नंबर पर इसकी सूचना पुलिस को दी । चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया जबकि घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया गया । प्रमोद कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर में तीन लोग बैठे थे । दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति डर की,वजह से भाग गया । उनके मुताबिक ये लोग शराब पीये हुए थे ।

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts