उरई । मोटरसाईकिल सवार को बचाने के प्रयास में बुलेरो कार पलट गई जिसमें उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुरा निवासी रामपाल सिंह पुत्र बलवान सिंह सोमवार को सुवह आठ बजे बुलेरो कार U P 79 F 4498 से सवारियाँ बैठा कर अयाना की ओर जा रहा था। रास्ते में जगम्मनपुर के पास वाराही मोड पर सामने से ग्राम प्रधान गुढा मोटरसाइकिल पर गुजरे। बुलेरो के सामने अचानक मोटर साईकिल आ जाने से जोरदार भिड़ंत के आसार पैदा हो गए नतीजतन टक्कर बचाने के लिए बुलेरो चालक ने जबरजस्त कट मारा। इससे इससे पलट गई और उसमें बैठे चालक सहित पांच लोग घायल हो गए ।






Leave a comment