उरई ।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में बिजली, पानी एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं जिसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर सख्त हिदायत भी दे रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत अभी भी जस की तस है । अधिकारी अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं और सरकार की मंशा को ठेंगा दिखा रहे हैं। डूडा द्वारा निर्मित कालोनी की दर्जनों महिलाएं सोमवार को इन्ही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। लेकिन डी एम से इनकी मुलाक़ात नहीं हो सकी जिससे वे भड़क उठीं और उन्होने तीखी नारेबाजी की ।

महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई डूडा कालोनी में अव्यवस्थाओं का अम्बार है। आवासों में अभी तक लाइट फिटिंग नहीं की गई है जिससे आये दिन बिजली के तार टूटते रहते हैं। सीवर लाइन में पाइप नहीं पड़े है जिससे कालोनी में गंदगी का सम्राज्य फैला है। वहीं इस भीषण गर्मी में उन्हें पेयजल के लिए भी आये दिन जूझना पड़ता है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का नेतृत्व कर रहीं दुर्गा वाहिनी की नगर संयोजक शोभा सिंह ने बताया कि कालोनी में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों से निदान की गुहार की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आज जब जिलाधिकारी से मिलने की उन्होंने कोशिश की तो उन्होंने भी उनसे मिलने से इंकार कर दिया। हालांकि जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट अनिल मिश्रा ने अपने चेम्बर में बुला कर उनकी पूरी बात सुनी और उनका ज्ञापन ले कर कारवाई के लिए संबंधित विभागों को लिखित आदेश भी जारी किए फिर भी दुर्गा वाहिनी की कार्यकत्रियाँ भी नाराजगी का इजहार करती रहीं । शोभा ने कहा कि अपनी फरियाद ले कर लेकर योगी जी से मिलेंगीं।
सिटी मजिस्ट्रेट से करने को कहा है। अगर समय रहते उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वह चक्का जामकर वह अनशन करेंगीं।
वही उरई सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्रा
ने बताया कि महिलाओं ने शिकायत की है इनकी जो भी समस्या है उसको सम्बन्धित विभागों से इसपर कार्यवाही करवाई जाएगी।और तत्यप्रता से निस्तारण कराया जायेगा






Leave a comment