उरई । बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे वृद्ध दंपत्ति से पल्सर सवार बदमाशों ने भीड़ भाड़ वाले इलाक़े में तमंचे की नोंक पर दिन दहाड़े 1 लाख रुपये लूट लिए ।

जनपद में अपराधियों की लगाम पुलिस के हाथ से छूट चुकी है । हर रोज हो रहीं संगीन वारदातों से यह तस्वीर उजागर हो रही है । कदौरा थाने के कानाखेड़ा निवासी कांशीराम और उनकी पत्नी  कुन्ती सोमवार को कालपी में टरननगंज स्थित इलाहाबाद बैंक की मंडी शाखा से बाइपास की ओर जा रहे थे । वन विभाग के पास पल्सर गाड़ी से आए युवकों ने तमंचा दिखा कर उनसे रूपयों से भरा थैला छीन लिया और भाग निकले । बाद में पति पत्नी चिल्लाए लेकिन किसी की बदमाशों का पीछा करने की हिम्मत नहीं हुई ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts