कोंच-उरई । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन मोदी का आगामी 7 मई को कोंच में आगमन हो रहा है। वे यहां एक संक्षिप्त गोष्ठी भी करेंगीं। उक्ताशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र राठौर ने बताया है कि 7 मई को माधौगढ में उन्होंने राठौर साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में आने की स्वीकृति दी है, इससे पूर्व वे सुबह 9 बजे कोंच के जवाहर नगर स्थित उनके आवास पर राठौर समाज द्वारा आहूत संगोष्ठी में हिस्सा लेंगीं।






Leave a comment