कोंच-उरई । बीती देर रात कस्बे के जयप्रकाश नगर इलाके में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लठ चले जिसमें तकरीबन आधा दर्जन बुरी तरह चुटहिल हो गये। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब भी वे बिना पुलिस की परवाह किये उग्र प्रदर्शन करते रहे। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला जयप्रकाश नगर के रहने बाले उस्मान, फैजान और सलमान पुत्रगण इरफान और उनके ही परिवार के सालिम व नाजिम पुत्र अजीज और अन्य लोग रात तकरीबन 12 बजे आपस में भिड़ गये। झगड़ा इतना बढा कि दोनों तरफ से जमकर लठ चलने लगे। इस लठबाजी में लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह चुटहिल हो गये। इसी बीच किसी ने कोतवाली फोन कर दिया जिस पर प्रभारी कोतवाल एसएसआई अजयकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते रहने से बाज नहीं आये। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में चालान किया है। बताया गया है कि झगड़े की बजह घर का बंटवारा है और इस प्रकरण को लेकर लंबे समय से इन लोगों में विवाद जारी है।






Leave a comment