उरई । आज़म ख़ा साहब की सरकार क्या गई भैंसों के भी खराब दिन आ गए । अब गऊ माता के भक्तों की सरकार है , भैंसों को कौन पूंछता है ।
कुठौंद थाना क्षेत्र में शंकरपुर निवासी पंकज कुमार के दरवाजे से उनकी कीमती भैंस कोई छोर ले गया । सुबह जब उन्होने भैंस गुम देखी तो सदमे में उनकी आवाज चली गई । दसियों हजार की चोट जो लगी उन्हें ।
बहरहाल पंकज ने तहरीर शंकरपुर चौकी में दे दी है । उन्हे वे दिन याद आ रहे हैं जब आजम ख़ान की भैंस चोरी करने की जुर्रत हुई थी और मवेशियों के मामले में नस्ल भेद को झटका दे कर आजम ख़ान साहब ने पूरी जान लगा दी थी । हर भैंस मालिक का सीना चौंडा हो गया था पर ……।






Leave a comment