उरई । पेशी पर आए हत्या के आरोपी ने नशे की गोलियाँ थोक में खा ली । हवालात में जब उसकी हालत बिगड़नी शुरु हुई तो पुलिस वालों के हाथ पैर फूल गए । गनीमत यह रही कि अस्पताल में डाक्टरों ने उसे सभाल लिया ।
उरई जेल नशीले पदार्थों की सबसे ज्यादा खपत के लिए बदनाम है । इस माहौल की वजह से यहाँ हर बंदी लती और हैवी डोज़ हो जाता है । चूंकि नशे की सप्लाई में जेल कर्मियों को कई गुना मुनाफा कमाने का मौका मिलता है इसलिये वे इसमें पूरी शह देते हैं । जालौन कस्बे के मोहल्ला दबगरान का बंटू यादव हत्या के मामले में लंबे समय से जेल में है । शायद वह भी बेंइंतहा एडिक्ट हो चुका है । योगी सरकार बनाने के बाद दिखाई जा रही कड़ाई को देखते हुए उसकी तलब हो सकता है कि कई दिन से न बुझ पा रही हो । इसलिये आज जब उसे पेशी पर लाया गया तो वह इतना बेसब्रा था कि एक परिचित से उसने थोक में नशे की गोलियाँ मंगायी और एक साथ उन्हें लील गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी इस हालत के बाद उससे भी ज्यादा हालत पुलिस वालों की खराब हो गई ।






Leave a comment