
उरई । सवारियों से ओवरलोड आटो की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिससे चार सवारियाँ घायल हो गई जिनमें एक महिला की हालत चिंताजनक बताई गई है । हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला । ग्रामीणों ने घायलों को सम्हाला और एम्बुलेंस को 108 नंबर पर फोन करके बुलवाया ताकि जल्द से जल्द उनका उपचार शुरू हो सके ।
चुर्खी थाना क्षेत्र में मुसमरिया गाँव में मंगलवार को सवारियाँ ढों कर ले जा रहा आटो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया । दरअसल आटो में क्षमता से बहुत अधिक 15 सवारियाँ भरी हुईं थीं जिसके कारण अचानक ट्रैक्टर के सामने आ जाने से आटो ड्राइवर का संतुलन गड़बड़ा गया और उसकी ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई । इसमें आटो के पिछले हिस्से में बैठी सवारियों को सबसे ज्यादा चोट पहुँची । हादसा देख आटो की सवारियों की परवाह किए बगैर ट्रैक्टर चालक घबरा कर भाग निकला ।
घायल सवारियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए । तत्काल 100 नंबर पर फोन कर दिया गया लेकिन 1 घंटा इंतज़ार के बाद भी पुलिस नहीं आई जबकि घटनास्थल से चुर्खी थाने की दूरी केवल 2 किलोमीटर है । इसी बीच 108 नंबर पर भी फोन कर दिया गया जिससे एंबूलेंस पहुँच गई और घायलों को जिला अस्पताल ले आई । चार लोगों वंदना पत्नी राजू पाल निवासी बाबई और श्रीराम , प्रेरणा व अनिल को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है जिनमें वंदना की हालत गंभीर है ।






Leave a comment