उरई। कुठौंद में मंगलवार को बाइक सवार युवक ने एक एएनएम को टप्पेबाजी का शिकार बना लिया।
ईटों निवासी राम जानकी कुठौंद क्षेत्र में बतौर एएनएम तैनात हैं। राम जानकी पुष्पांजलि गैस्ट हाउस के सामने से गुजर रही थी तभी उनके पास काली प्लेटिना चलाकर एक युवक आया और रुक गया। वह राम जानकी से बात करने लगा। इसके कुछ देर बाद उसका एक और साथी आ गया, दोनों ने राम जानकी से उसकी संतानों के बारे में अंधविश्वास की बातें करके उसे डरा दिया और उसका मंगलसूत्र कान की टाॅप्स व नगद एक हजार रुपए लेकर निकल भागे।






Leave a comment