मनोज शर्मा
उरई। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने मंगलवार को प्राथमिक व् उच्चप्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 11 स्कूलों को चेक किया जिसमें कई शिक्षक गैरहाजिर मिले। कुछ स्कूलों में बेहतर व्यवस्था देखने को मिली। बीएसए ने लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की है वही अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को शाबाशी भी दी ।बीएसए केके ओझा सुबह 7:40 पर कन्या प्राथमिक विद्यालय मुसमरिया पहुँचे। यहाँ पर दो टीचर गैरहाजिर मिले, इस पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। एक अध्यापक निरीक्षण के समय पंहुचा उससे स्पस्टीकरण माँगा है। इतना ही नहीं एमडीएम में गड़बड़ी पर जाँच के निर्देश दिए। उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुसमरिया में गंदगी देखने को मिली। शैक्षणिक गुणवत्ता भी न्यून पाई गई। व्यवस्थाओं में मिली खामी पर प्रधानाचार्य से स्पस्टीकरण माँगा है। मुसमारिया के प्राथमिक स्कूल में दो सहायक अध्यापक गैरहाजिर मिले। स्कूल परिसर में गंदगी मिली। प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर में एक टीचर गैरहाजिर मिली इस पर उनका एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिया । सधारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सब कुछ ओके मिला। इस पर वहां के स्टाफ को शाबाशी दी। इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक टीचर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दे दिए। प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। यहाँ पर उच्च प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम मैन्यू के अनुसार नहीं बना था और शैक्षिणक गुणवत्ता भी न्यून थी। इस पर यहाँ के पूरे स्टाफ से स्पष्टीकरण माँगा है। बीएसए ने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से समय पर विद्यालय आने और शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाह शिक्षकों ने सुधार नहीं किया तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीएसए के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कम्प मचा रहा। टीचर दौड़े दौड़े स्कूल पहुँचे।






Leave a comment