उरई। आरा-बाड़ से उलझकर खेतों में चरने पहुंची एक गाय के पैर के कट गए जिससे लोगों में उत्तेजना फैल जाने के कारण तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
कदौरा थाने के बड़ागांव में अन्ना पशु प्रथा से परेशान किसानों ने फसल बचाने के लिए खेतों के चारों तरफ ब्लेड वाली फैंसिंग करा रखी है। हालांकि इस फैंसिंग से गोवंश के साथ कोई हादसा होने पर बवाल की स्थिति पैदा होने की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पहले ही किसानों को धार वाले तारों की बाड़ खिचवाने से रोक दिया था। लेकिन इधर कुआं उधर खाई वाली स्थिति से दो चार होने के कारण किसान अपनी अस्तित्व रक्षा की खातिर प्रशासन की इस बंदिश की नाफरमानी के लिए मजबूर हैं जिसके चलते जब कोई हादसा हो जाता है तो संबंधित किसान की मुसीबत हो जाती है।
बड़ागांव में ऐसे ही एक किसान के खेत की फैंसिंग के आरे से एक गाय के पैर कट गए, जिससे वह वीभत्स हालत में गिरकर आर्तनाद करने लगी। उसके क्रंदन पर गांव वाले इकट्ठा हो गए। धार्मिक भावनाएं आहत होने से भीड़ का गुस्सा जब उबाल खाने लगा तो पुलिस मौके पर हालात संभालने के लिए पहुंच गई।






Leave a comment