
उरई । बेलगाम लेखपालों के रवैये से किसान परेशान हें । प्रदेश में निजाम बदल जाने के वाबजूद लेखपाल बाज नहीं आ रहे । कदौरा के कई किसान अपने इलाक़े के लेखपाल की शिकायत ले कर मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलने पहुँचे ।
दयाशंकर शुक्ला , भूरेलाल , राम शंकर , कृपा शंकर , कैलाश आदि किसानों ने बताया कि उन्हें प्राकृतिक आपदा राहत की चेक लेखपाल की घूसखोरी की वजह से अभी तक नहीं मिल पायी है । लेखपाल ने प्रत्येक किसान से 2-2 हजार रुपये सुविधा शुल्क माँगा था। किसानों ने इस पर एतराज जताते हुए जब उसकी शिकायत करने की बात कही तो उसने बहुत बेखौफ हो कर जवाब दिया कि कहाँ शिकायत करोगे , सभी तो हिस्सा लेते हैं । अंततोगत्वा दुखी हो कर किसानों ने मजबूरी में उसे 1-1 हजार रुपये दे दिया लेकिन फिर भी वह नहीं पसीजा । जिन किसानों ने उसे मुंहमांगा सुविधा शुल्क दिया उनकी चेक तो वह दे चुका है लेकिन अन्य किसानों की चेक उसने रोक ली है । प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद किसान मुगालते में थे कि अब तो उसे सहायता राशि देनी ही पड़ेगी लेकिन लेखपाल दया शंकर ने इस बाबत बात की जाने पर सी एम योगी और पी एम मोदी तक के लिए बदजुबानी कर डाली । उसने साफ़ कहा कि जब तक 1-1 हजार रुपये और नहीं दे दोगे तब तक चेक नहीं मिलेगी ।
बहरहाल डी एम ने इस मामले में जाँच के आदेश जारी कर दिये हैं । साथ ही उन्होने किसानों को भरोसा दिलाया कि अब उनके साथ कोई अन्याय नहीं हो पाएगा ।






Leave a comment