उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र के शेखपुर अहीर गांव में अमित कुशवाहा की पत्नी मीरा (28 वर्ष) ने मंगलवार को दोपहर में उस समय जहरीला पदार्थ खा लिया जब घर के लोग मौजूद नहीं थे। बाद में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां से हालत नाजुक होने के कारण उसको रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि मीरा कई दिन से अपने पति से उसे मायके ले चलने का आग्रह कर रही थी लेकिन अमित उसकी इच्छा पूरी नहीं कर रहा था। समझा जाता है कि इसी गुस्से में उसने आज जहर खा लिया। उधर कुठौंद थाने के ही आल बिजवाहा गांव में 20 वर्षीय पूजा ने भी घर वालों की डांट फटकार के कारण जहर खा लिया। हालांकि उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है।
हाद






Leave a comment